Ranchi

May 02 2024, 18:27

अगले 10 साल का भविष्य अगर हमें संवारना है तो इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा- अमर बाउरी

रांची : रांची लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन से पूर्व मोरहाबादी मैदान में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का निर्माण एक वक्त पर ही हुआ और इसका पूरा श्रेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को जाता है जिन्होंने क्षेत्र, संस्कृत, भाषा आदि के आधार पर वर्षों से लंबित अलग राज्य की मांग के सपने को पूर्ण किया।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा एक ऐसी पार्टी थी जिसने झारखंड को ही बेचने का काम किया था। वहीं कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी है की 2024 में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पूरे देश में यूसीसी कानून लागू कर दिया जाएगा, तब से विरोधी पार्टियों में खलबली मच गई है। वही उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जो वर्तमान में यूसीसी कानून को अपने राज्य में लागू कर चुका है।

उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी समाप्त हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में जब मजदूर सुरंग में फंसे थे तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कैंप कर मजदूरों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। जबकि झारखंड की सरकार उत्तरकाशी में फंसे झारखंड के मजदूरों के लिए राशन तक नहीं भेज पाए थे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड के गठबंधन वाली सरकार को जनता ने 5 वर्षों के लिए बहुमत दिया था लेकिन मात्र 4 वर्ष के अंदर ही उनके मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासो से ही झारखंड आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। झारखंड सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। वही बालू, पहाड़, खनिज संपदा को बेच कर आदिवासियों का अपमान कर रही है।

उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस बार सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए जीत का परचम लहराएगी। इसलिए सभी लोग अपना मत का उपयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना थके 18 घंटे से भी अधिक काम कर रहे हैं और अगले 10 साल का भविष्य अगर हमें संवारना है तो इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

Ranchi

May 02 2024, 17:48

इंटरपोल के मदद से झारखंड एटीएस की जांच में हुआ खुलासा,गैंगस्टर अमन साव के नाम पर रंगदारी मांगने वाला का नाम है मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना

रांची : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के नाम पर इंटरनेट कॉल के जरिये कारोबारियों से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाला मयंक सिंह राजस्थान का रहने वाला है.साथ ही धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान इंटरपोल के मदद से इसका खुलासा झारखंड एटीएस की जांच में हुआ है ।

जांच में यह बात भी सामने आई है कि मयंक सिंह के नाम से रंगदारी मांगने वाले का वास्तविक नाम सुनील कुमार मीणा है. कुछ दिन पूर्व झारखंड के व्यवसाय कृष्णा अग्रवाल ,विधायक सरयू राय को प्रिंस खान के द्वारा धमकी दी गई थी .इस मामले को एटीएस इंटरपोल के माध्यम से गैंगस्टर प्रिंस खान एवं मयंक सिंह को जल्द उसको गिरफ्तार कर लेगी ।

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना के बारे में फूल फ्रूफ जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़साना पहुंची ।

यहां मीणा के घर डुगडुगी बजा कर इस्तेहार भी चस्पा किया गया. एटीएस ने नई मंडी थाना की मदद से सुनील मीना उर्फ मयंक सिंह के कई चल-अचल सम्पतियों का भी पता लगाया है। खौफ की कमाई के जरिये सुनील मीणा ने नया घर बनवाया है, साथ ही महंगी गाड़ियां भी खरीदी हैं. एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा कि फरार सुनील मीणा के खिलाफ जल्द ही कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी.इंटरनेट कॉल के जरिये झारखंड के कारोबारियों को दहशत में डालने वाला मयंक सिंह असल में सुनील कुमार मीणा है।

सुनील कुमार मीणा मयंक सिंह के छद्म नाम का प्रयोग कर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम करता है. झारखंड में शायद ही कोई ऐसा कारोबारी हो जिसे मयंक के द्वारा इंटरनेट कॉल पर धमकी न दी गई हो. मयंक उर्फ सुनील मीणा के खिलाफ एटीएस थाने सहित झारखंड के एक दर्जन थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.उर्फ सुनील मीना मलेशिया में रह कर अमन साव गैंग के लिए काम कर रहा है.

झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील मीना कई वर्षों से मलेशिया में ही रह रहा है. मीना टेक्निकल रूप से एक दक्ष अपराधी है, इसी का फायदा उठा कर वह अमन साव के कहने पर कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिये रंगदारी मांगता था।

Ranchi

May 01 2024, 22:33

तो क्या दक्षिण के फ़िल्म के रुपहले पर्दे पर दिखेंगे एम एस धोनी,...? फ़िल्म से जुड़े एक अभिनेता ने दिया संकेत...!

झारखंड डेस्क

 वेंकट प्रभु के साथ विजय की अगली फिल्म ‘GOAT’ (The Greatest of All Time) शूटिंग के अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है और इसलिए फैंस की लियो स्टार को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताबी भी तेज हो रही है। जैसा की प्रोडक्शन हॉउस से जुड़े सूत्र ने संकेत दिया है की दक्षिण के फ़िल्म में एम एस धोनी के अलावे और क्रिकेटर दिख सकते हैँ।

‘GOAT’ में अभिनेता अजमल को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है और उन्होंने एक बातचीत में कुछ नामचीन क्रिकेटर के फिल्म में दिखने पर अपना एक हिंट रिएक्शन जाहिर किया है। हाल ही में अजमल ने कुछ क्रिकेटरों द्वारा फिल्म बतौर गेस्ट अपीरियंस के रोल की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

क्रिकेटर के फिल्म में आने पर स्टार का रिएक्शन


एसएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, जब अजमल से पूछा गया कि क्या सीएसके क्रिकेटर फिल्म में विशेष भूमिका निभाएंगे, तो उन्होंने जवाब न देकर चुप्पी साध ली और कहा कि इस तरह की डिटेल आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन हाउस से आएगी।

ऐसे में ‘GOAT’ में सीएसके खिलाड़ियों की मौजूदगी से न तो इनकार करने और न ही इसकी पुष्टि करने के अजमल की चुप्पी ने ऐसी अटकलें बढ़ा दी हैं कि वेंकट प्रभु थलापति विजय और एमएस धोनी को एक साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

पर्दे पर दिख सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी


मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विजय की ‘लियो’ का आनंद लेते हुए देखा गया था, इसलिए, नए कप्तान के लिए विजय स्टारर फिल्म के लिए एमएस धोनी के साथ अपनी मौजूदगी की संभावना हो सकती है।

बता दें कि मनोरंजन इंडस्ट्री में धोनी पहले ही हाथ आजमा चुके हैं और उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जो सिर्फ साउथ की फिल्में ही बनाता है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक फिल्म LGM भी आ चुकी है लेकिन ये ज्यादा नहीं चली थी।

जल्द आएगा विजय की फिल्म का रोमांटिक ट्रैक


वहीं दूसरी ओर, अजमल को हाल ही में पहले सिंगल ‘व्हिसल पोडु’ में विजय के साथ थिरकते देखा गया था। हालिया इंटरव्यू के दौरान अजमल ने प्रशंसकों को यह भी आश्वासन दिया कि ‘GOAT’ इमोशनल, एक्शन और मनोरंजन का एक पैकेज होगा, जिसे हर तबके के दर्शक पसंद करेंगे। अजमल ने यह भी खुलासा किया कि ‘GOAT’ का दूसरा सिंगल, जो एक रोमांटिक गाना है, जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि The Greatest of All Time का बजट 450 करोड़ रुपए है।

Ranchi

May 01 2024, 22:17

ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह बने सीसीएल के सीएमडी

धनबाद : ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह सीसीएल के सीएमडी बने हैं। राष्ट्रपति से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एनके सिंह 31 जुलाई 2028 (सेवानिवृत्त)तक सीसीएल के सीएमडी रहेंगे। कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक सुरपुरेड्डी वी रवीन्द्रनाथ की ओर से अधिसूचना जारी की गई।

मालूम हो कि काफी समय से सीसीएल प्रभारी सीएमडी के हवाले है। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के कोल इंडिया का चेयरमैन बनने के बाद से प्रभारी सीएमडी के रूप में कोल इंडिया के डीटी सीसीएल सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

Ranchi

May 01 2024, 22:09

चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,कैंसर पीड़ित एक मरीज पाया गया कोरोना पॉजिटिव

धनबाद :चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। ढांगी के बसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी शिवशंकर पासवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है। शिवशंकर कैंसर से भी पीड़ित हैं। 

एक साल बाद कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। आईडीएसपी की टीम इसका ब्योरा जुटा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने कहा है कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद विभाग अलर्ट है। पीड़ित का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सेंट्रल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कैंसर पीड़ित शिवशंकर पासवाल को पिछले दिनों सर्दी-खांसी समेत सांस की समस्या शुरू हो गई थी। इलाज के लिए वे कोलकाता गए थे। वहां उनकी कोरोना जांच की गई। 

उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोलकाता से वह वापस धनबाद आए। यहां आकर वे सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती हुए। पुरानी बीमारी को लेकर भी उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर भेजा गया है। 

बुधवार को शिवशंकर दुर्गापुर चले गए। इधर जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम को दे दी गई है। इस सूचना के बाद विभाग कोविड मैनेजमेंट में जुट गया है।

14 अप्रैल 2023 को मिला था अंतिम मरीज


धनबाद जिले में कोरोना का अंतिम मरीज एक साल पहले 14 अप्रैल 2023 को मिला था। इसके बाद यहां कोई मरीज नहीं मिला था। 375 दिन बाद जिले में एक बार फिर कोरोना की पुष्टि हुई है। इस नए मरीज को लेकर जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,013 हो गई है। इसके पहले 20,012 मरीज थे। अब तक जिले में 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना जांच बंद


इधर एक साल से कोरोना के मरीज नहीं मिलने के कारण जिले में कोरोना जांच पूरी तरह बंद हो चुकी है। यहां तक कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में संचालित आईसीएमआर का आरटी-पीसीआर लैब भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट (रैट किट) से भी जांच बंद है।

आईडीएसपी को नहीं मिली लैब रिपोर्ट


अभी तक इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) को मरीज के कोरोना जांच की लैब रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए इसकी रिपोर्ट राज्य में नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार लैब रिपोर्ट मंगाई गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट कर आईडीएसपी आगे की कार्रवाई करेगा। साथ ही मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके तहत उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिह्नित कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगा।

बीसीसीएलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। नया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Ranchi

May 01 2024, 21:46

जयराम महतो को नामांकन के बाद बोकारो समहारणालय परिसर से रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के प्रत्याशी जयराम महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन के बाद रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि 2022 में विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में जयराम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था।

रांची से बोकारो आयी पुलिस ने जयराम महतो को नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो के समाहरणालय परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की अनुमति दी गई। जयराम महतो की गिरफ्तारी के वक्त कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

इस् अवसर पर जयराम महतो ने कहा कि अगर मेरी इस तरह से गिरफ्तारी करेंगे तो हमें हीरो बना देंगे, आप मेरे नामांकन के दिन हमें गिरफ्तार करने पहुंचे हैँ बिना नोटिस दिये दो साल पुराने मामले में मेरी गिरफ्तारी करने पहुंचे है।

उन्होने कहा कि 45 डिग्री के तापमान में डेढ़ लाख लोग मेरे नामांकन में आये है उनको संबोधित करने दिया जाए जिससे वो अपने समर्थकों को समझा सके और शांतिपूर्ण माहौल में ये सब हो सके। उन्होने कहा कि मेरे कद से सारे नेता खौफ खा रहे है इसलिए नामांकन के दिन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है।

जयराम के गिरफ्तारी करने को लेकर प्रशासन ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। समाहरणालय के आस पास तनाव का माहौल बना हुआ था। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जयराम के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

Ranchi

May 01 2024, 20:03

आईएचएम रांची में विश्व मजदूर दिवस पर चतुर्थ वर्ग कर्मियों के सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन


विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) राँची में कार्यरत हाउसकीपिंग कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी व सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के प्रति संस्थान ने अथक व उत्कृष्ट कार्यसमर्पण के लिए सम्मान और धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस समारोह का मुख्य उद्येश वर्षभर संस्थान के कार्यों में चतुर्थवर्गिय कर्मियों के कार्यों को सम्मान देने, कार्यस्थल के कार्य करने हेतु व्यवस्थित करने जैसे अनेकों कार्यों और मेहनत की सराहना है। इस समरोह की शुरुवात पासिंग द पार्सल तथा रन विद ग्लास प्रतियोगिता से की गयी तथा विजेता कर्मियों को पुरष्कृत भी किया गया। तत्पश्चात संस्थान में बनाए गए केक काटा गया तथा संस्थान के शेफ तथा छात्रों द्वारा पकाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को संस्थान के रेस्टोरेंट पाही मोखना में सभी कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका उपभोग कर सभी ने काफी प्रशंसा की। 

आईएचएम के द्वारा आयोजित इस भावपूर्ण आयोजन के दौरान सभी कर्मी भावुक हो गए। संस्थान के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार ने विश्व श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए बताया की किसी भी संस्था के विकास में चतुर्थवर्गीय कर्मचारीयों का अहम भूमिका होती है, साल के केवल एक दिन ही नहीं बल्कि हमे अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के योगदान और मेहनत के लिए हमेशा सम्मान और सदा प्रोत्साहित भी करते रहना चाहिए।

Ranchi

May 01 2024, 16:04

मजदूर दिवस पर यशस्वनी सहाय,अपने पिता सुबोधकांत सहाय के साथ पहुंची HEC के मजदूरों के बीच, जाना उनका हाल,

.

रांची : भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक संस्थान हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन में काम कर रहे मजदूर पिछले 20 महीना से अपनी तनख्वाह की बाट जोह रहा है। पिछले 2 साल में इन्हे लगभग 4 माह का वेतन त्योहारों के समय पर आंदोलन के बाद दिया गया है। 

आज मजदूर दिवस के अवसर पर इन्हीं मजदूरों का हाल जानने रांची लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय पहुंची। उनके साथ उनके पिता सुबोध कांत सहाय और कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद रहे। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत  सहाय ने कहा कि जो लोग एचईसी को मारने का काम कर रहे है, यहां की जनता उन्हें गद्दी से उतारने का काम करे तो यह एचईसी का फिर से उत्थान हो सकता है।

यहां आए मजदूरों का कहना है कि हम लोगों का जो भी उम्मीद है वह यशस्विनी सहाय से ही है। क्योंकि इनके पिता सुबोध कांत सहाय पहले भी दो बार एचईसी का रिवाइवल करवा चुके हैं। वही रांची के सांसद संजय सेठ सिर्फ झूठे वादे ही दिखते रहे हैं। एचईसी में ठेका श्रमिकों का कॉन्ट्रैक्ट 2023 में ही समाप्त हो गया है। कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू, नए ठेकेदार की बहाली और वेतन भुगतान जैसे तमाम मांगों को लेकर हमलोग आंदोलनरत हैं। प्रबंधन कह रही है कि टेंडर निकलेंगे परंतु कर नहीं रही है। मजदूरो ने प्रबंधन को 6 मई तक अल्टीमेटम भी दे डाला है। 

उन्होंने कहा कि मजदूर ही है जो किसी भी संस्था या कारखाने का नीव रखता है। वह हमेशा से संघर्षरत रहा है। किसी भी क्षेत्र में देखा जाए तो बिना मजदूर की हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए मजदूरों के साथ न्याय होना चाहिए। हमारे साथ जो न्याय करेगा हम उसी का साथ देंगे।

Ranchi

Apr 30 2024, 18:59

भाजपा ने आरोप लगाया झारखंड को लूटने में झारखंड सरकार और झामुमो दोनों शामिल


मुख्यमंत्री जी स्पष्ट करें,जमीन दलालों का उनकी पार्टी एवं सरकार के बीच का रिश्ता क्या कहलाता है?- प्रतुल शाह देव

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का हाथ जमीन दलालों के साथ है। प्रतुल ने कहा कि पीएमएलए कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों ने स्पष्ट कर दिया है कि झामुमो नेता अंतू तिर्की ,सद्दाम हुसैन, अफसर अली समेत तमाम लोगों ने यह स्वीकार लिया है कि हेमंत सोरेन की 8.86 एकड़ जमीन के फर्जी कागजात को उन्हीं लोगों ने तैयार किया था। प्रतुल ने कहा की इन अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया है कि वे ट्रांसफर पोस्टिंग और जमीन के फर्जीवाड़ा का बहुत बड़ा रैकेट चलाते हैं।

प्रतुल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य और अंतू तिर्की के बीच का व्हाट्सएप चैट से बहुत चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस चैट से स्पष्ट है कि अंतू तिर्की जो जमीन की गोरख धंधे में लिप्त था, वह सुप्रियो भट्टाचार्य से डीसीएलआर, खूँटी के पद पर कार्यरत प्रवीण मुंडा की पोस्टिंग रांची में जिला लैंड एक्विजिशन अफसर के रूप में करने की पैरवी कर रहा था ।दलालों को यह भी पता था की फाइल सीएम हाउस तक पहुंच गई। प्रतुल ने कहा कि सीएम हाउस के भीतर की बातें कैसे लीक हो गई और सुप्रियो भट्टाचार्य ने अंतू तिर्की के द्वारा इस बात को बताने पर एफआईआर क्यों नहीं किया? क्या यह ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट एवम गोपनीयता का उल्लंघन नहीं है? प्रतुल ने कहा कि दस्तावेजों से स्पष्ट है कि कमीशन लेकर अंतू तिर्की अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग कराता था। 

प्रतुल ने कहा कि जमीन के गोरख धंधे से जुड़े दलाल तक फाइल की जानकारी पहुंचना दिखाता है कि या तो सीएमओ भी मिला हुआ था या फिर इन दलालों की सीएमओ तक पकड़ थी।प्रतुल ने कहा कि सुप्रिया भट्टाचार्य ने गलत बयानी करके हेमंत सोरेन का कई बार बचाव किया। नवीनतम बचाव था जब हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से 36 लाख रुपए बरामद गए थे। उस समय सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा था कि यह पैसा ईडी ने प्लांट किया है। बाद में हेमंत ने उच्च न्यायालय में अपनी याचिका में स्पष्ट किया किया पैसा उन्हें पार्टी फंड से माता-पिता के इलाज के लिए मिला था।प्रतुल ने कहा कि अब आज सुप्रियो भट्टाचार्य को गलत बयानियों का दौर छोड़कर सच्चाई बतानी चाहिए।

प्रतुल ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से जानना चाहा की उनकी सरकार, पार्टी और जमीन दलाल एवम ट्रांसफर पोस्टिंग के रैकेट में लगे लोगों के बीच का रिश्ता क्या कहलाता है?

Ranchi

Apr 30 2024, 17:31

बसपा से टिकट लेकर चतरा से नामांकन करेंगे पूर्व सांसद नागमणि कुशवाहा


रांची: चतरा से छह बार चुनाव लड़ने वाले नागमणि चार बार दल बदल कर यहां से भाग्य आजमा चुके हैं। हालांकि उन्होंने एक बार ही जीत का स्वाद चखा है। पांच बार नागमणि को चतरा से मुंह की खानी पड़ी है। चतरा के चुनावी अखाड़े के परमानेंट पहलवान के रूप में चर्चित नागमणि ने इस बार फिर पार्टी बदल कर चतरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

30 अप्रैल मंगलवार को शोषित इंकलाब पार्टी के सुप्रीमो नागमणि रांची स्थित बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में समायोजन कर दिया है। बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर , प्रभारी रामबाबू चिरगईया और प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता की उपस्थिति में नागमणि कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय बहुजन समाज पार्टी में किया। 

बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर ने कहा कि हमलोग झारखंड के 14 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे।

नागमणि ने कहा कि आज पूरा भारत देश में बहन मायावती के जैसा राजनीतिक शक्ससियत कोई दूसरा नही। बहुजन समाज का नेतृत्व सिर्फ बसपा ही कर सकती है। 

बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसका मूल सभी धर्म मजहब व जाति को सम्मान देना है। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मुझे चतरा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाना देश के लिए एक बहुजन का सम्मान देने से कम नहीं है। भाजपा और कांग्रेस जैसे पार्टियों ने कोइरी समाज का अपमान किया है।

बसपा दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गो का सम्मान करती है। स्व0 जगदेव प्रसादके कथनी के अनुसार ही उनके पुत्र नागमणि ने कहा 100 में नब्बे शोषित हैं, धन धरती और राजपाट में 10 का शासन नही चलेगा।